Monday, June 2, 2025

गीत

तेरी मेरी प्रेम कहानी
एक सागर के दोनों किनारे 
हम दोनों हो दूर फिर भी,
मिलते हैं बाहों के  सिरहाने 
तेरी मेरी प्रेम कहानी 
एक सागर के दोनों किनारे ।


आंचल हमने फैलाया 
तुम वहीं आके हो मिलते 
चंद राहें और थोड़ी दूरी
हैं यही प्रेम समर्पण 
तेरी मेरी प्रेम कहानी 

एक सागर के दोनों किनारे ।

No comments:

Post a Comment